Uttar Pradesh

लखनऊ में गरबा उत्सव से अर्जित राशि बेसहारा महिलाओं पर हाेगी खर्च

महोत्सव के बारे में जानकारी देते स​मिति की महिलाएं

लखनऊ, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । शारदीय नवरात्रि के अवसर पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 29 सितंबर को गरबा उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम से अर्जित होने वाली धनराशि बेसहारा और जरूरतमंद महिलाओं की मद्द में खर्च किया जाएगा।

यह जानकारी वुमेन्स लाइफ मैटर्स समिति की जिला संयोजक प्रयागमति गुप्ता यूपी प्रेस क्लब में सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में दी। उन्होंने बताया कि नवरात्रि की सप्तमी तिथि को शाम को राणा प्रताप नगर स्थित एक लॉन में आयोजित होने वाले उत्सव में भक्तिमय उल्लास के साथ सामूहिक गरबा और डांडिया नृत्य देखने को मिलेगा। साथ ही सनातन संस्कृति व संस्कार की मर्यादा के अनुकूल वातावरण देखने को मिलेगा। गरबा उत्सव में दुर्गा पूजा, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्राचीन कला कल्लरीयपट्टु का प्रदर्शन होगा। उत्सव में शामिल होने के लिए पारंपरिक परिधान में आना अनिवार्य है। इस दौरान समाज की कुछ प्रेरक महिलाओं को सम्मानित भी किया जाएगा।

संस्था की जिला संयोजक ने बताया ​कि गरबा उत्सव में शामिल होने लिए पास व टिकट ऑनलाईन व ऑफलाइन उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि गरबा उत्सव में किसी भी तरीके का माहौल बिगाड़ने वाले लोगो को देखते हुए उत्सव में पहचान पत्र लाना अनिवार्य है।————-

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top