
पटना, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव लगातार नए-नए वादों के साथ जनता के बीच पहुंच रहे हैं। रविवार को उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों को लेकर कई बड़ी घोषणाएं कीं।
तेजस्वी यादव ने पटना में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अगर बिहार में ‘आईएनडीआईए गठबंधन’ की सरकार बनती है, तो पंचायती राज व्यवस्था के निर्वाचित प्रतिनिधियों का भत्ता दोगुना किया जाएगा। साथ ही उन्हें 50 लाख रुपये का बीमा कवर और पेंशन सुविधा भी दी जाएगी।
तेजस्वी यादव ने कहा, हम पंचायती राज संस्थाओं को मज़बूत बनाना चाहते हैं, क्योंकि गांवों की असली ताकत इन्हीं प्रतिनिधियों में है। तेजस्वी ने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के डीलरों को भी राहत दी जाएगी। उन्होंने कहा, हम डीलरों का मार्जिन मनी प्रति क्विंटल के हिसाब से बढ़ाएंगे, ताकि वे बिना आर्थिक दबाव के जनता को सही ढंग से सेवा दे सकें।”
इसके साथ ही, तेजस्वी यादव ने परंपरागत व्यवसायों से जुड़े समुदायों-जैसे नाई, कुम्हार और बढ़ई को राज्य में महागठबंधन की सरकार बनने पर पांच लाख रुपये तक का ब्याज-मुक्त ऋण देने की बात कही। उनका कहना था कि छोटे कारीगर और परंपरागत पेशेवर बिहार की आत्मा हैं, उन्हें आर्थिक रूप से मज़बूत करना हमारी प्राथमिकता होगी।
इससे पहले भी तेजस्वी यादव ने ‘जीविका दीदियों’ को लेकर कई घोषणाएं की थीं। उन्होंने कहा था कि राज्य की महिला स्वयं सहायता समूहों को सशक्त करने के लिए ब्याज-मुक्त ऋण, न्यूनतम मानदेय में वृद्धि और स्थायी आय स्रोत सुनिश्चित करने वाली योजनाएं शुरू की जाएंगी। तेजस्वी ने संविदा कर्मियों (कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों) के मुद्दे पर भी कहा था कि अगर उनकी सरकार बनी तो सभी संविदा कर्मियों को स्थायी करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे और उनकी सेवाओं का नियमितीकरण तथा वेतनमान की समीक्षा की जाएगी।—————
(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी
