RAJASTHAN

उरमूल की प्रगति की दिशा में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना ही उद्देश्य : हेतराम विश्नोई

उरमूल की प्रगति की दिशा में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना ही उद्देश्य : हेतराम विश्नोई

बीकानेर, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तरी राजस्थान सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ लि. बीकानेर की 38 वीं वार्षिक आमसभा वेटनरी कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित हुई। सदन द्वारा आमसभा की कार्यवाही के लिए सर्वसम्मति से हेतराम विश्नोई को कार्यवाहक अध्यक्ष चुना गया। आमसभा में संचालक मण्डल और समितियों के अध्यक्षगण उपस्थित रहे।

आमसभा में पूर्व प्रसारित एजेन्डा पर विस्तृत चर्चा की गई और इसे ध्वनिमत से अनुमोदित किया गया। कार्यवाहक अध्यक्ष हेतराम विश्नोई ने आमसभा के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि इस वर्ष आमसभा की थीम सशक्त महिलाएं, सशक्त डेयरी समृद्ध राजस्थान की पहचान है। उरमूल की प्रगति की दिशा में हमारा उद्देश्य केवल दुग्ध उत्पादन बढ़ाना नहीं, बल्कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना भी है। महिला दुग्ध समितियों की सक्रिय भागीदारी से उरमूल संघ और सशक्त होगा। उन्होनें विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के योगदान को बताया। उरमूल के प्रबंध संचालक बाबूलाल बिश्नोई द्वारा गत 37वीं वार्षिक आमसभा बैठक की कार्यवाही एवं अनुपालना की पुष्टि, वर्ष 2024-25 के अंतिम खाते, अंकेक्षण प्रतिवेदन एवं अनुपालना मय आक्षेप पूर्ति, वित्तीय एवं पूंजीगत बजट, प्रशासनिक खर्च जैसे प्रस्तावों को आमसभा के समक्ष रखा गया, जिनकी पुष्टि सदन द्वारा सर्व सम्मति से की गई।

आमसभा में दुग्ध कमीशन की दरें बढ़ाने, पशु-आहार सस्ती दर पर उपलब्ध करवाने जैसे महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा की। जिस पर उरमूल प्रबंध संचालक बाबूलाल विश्नोई ने नियमानुसार कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया। आमसभा में अतिरिक्त रजिस्ट्रार राजेश टांक, उप रजिस्ट्रार शिशुपाल सिंह आरसीडीएफ प्रतिनिधि अशोक सिंह भाटी सहित संचालक मण्डल सदस्य उरजाराम, गोरधनराम, रामनारायण, प्रभूराम, मांगीलाल, रामजस, राजेश कुमार, शंकरलाल, ओम कंवर व उरमूल के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top