Uttrakhand

उत्तराखंड के कृषि मंत्री ने पीएम किसान सम्मान निधि से संबंधित कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा

राज्य स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों का कृषि मंत्री  स्थलीय निरीक्षण करते।

देहरादून, 01 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने आगामी 02 अगस्त को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों का शुक्रवार को दौरा कर जायजा लिया। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त के वितरण के उपलक्ष्य में आयोजित किया जाएगा।

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को कार्यक्रम से संबंधित सभी व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तर प्रदेश के बनारस स्थित बनोली गांव से इस किस्त का वितरण करेंगे, जिसे देशभर में लाइव प्रसारित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि देहरादून के गढ़ी कैंट में स्थित हरवंश कपूर मेमोरियल हॉल में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होगा, जबकि जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत स्तर एवं कृषि विज्ञान केंद्रों सहित केंद्रीय कृषि संस्थानों में भी इससे संबंधित कार्यक्रम एक साथ आयोजित किए जाएंगे। सभी आयोजन स्थलों को टू-वे वीडियो कनेक्शन से जोड़ा जाएगा, जिसके जरिए किसान सीधे प्रधानमंत्री से संवाद भी कर सकेंगे।

मंत्री जोशी ने प्रदेश के किसानों से अपील की कि वे इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर अपनी सहभागिता दर्ज कराएं।

इस अवसर पर अपर निदेशक, कृषि परमाराम सहित कृषि विभाग के अन्य अधिकारी और पार्टी कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।—————

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top