Assam

पुस्तक वर्ष के रूप में मनेगा 2025, आंगनबाड़ी हेल्पर प्रमोशन की उम्र सीमा बढ़ी: असम कैबिनेट

मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक की तस्वीर।

गुवाहाटी, 07 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

आंगनबाड़ी हेल्पर से वर्कर प्रमोशन की आयु सीमा बढ़ी

राज्य मंत्रिमंडल ने आंगनबाड़ी हेल्परों के प्रमोशन के लिए ऊपरी आयु सीमा 45 वर्ष से बढ़ाकर 50 वर्ष करने को मंजूरी दी है। इससे उनके सेवा कार्यकाल को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।

2025 को ‘पुस्तक वर्ष’ घोषित किया गया

राज्य में 2025 को ईयर आप बुक्स के रूप में मनाने का फैसला किया गया है। इसके तहत 1000 युवा लेखकों को 25,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी, विशेषकर रचनात्मक, वैज्ञानिक और शैक्षणिक लेखन के क्षेत्र में।

जिला स्तर पर ग्रंथ मेला आयोजित करने के लिए पांच लाख और उप-जिला मुख्यालयों के लिए 2.5 लाख रुपये का अनुदान दिया जाएगा।

सभी सरकारी समारोहों में भेंटस्वरूप पुस्तकें ही दी जाएंगी।प्रत्येक राज्य सरकार कर्मचारी को पुस्तक खरीद के लिए 1,000 रुपये की एकमुश्त सहायता दी जाएगी।

डॉ. भूपेन हजारिका पर एक पुस्तक प्रकाशित कर देश-प्रदेश के प्रतिष्ठित व्यक्तियों और संस्थानों में वितरित की जाएगी।

वन रक्षकों का राशन भत्ता बढ़ा असम फॉरेस्ट प्रोटेक्शन फोर्स और वाइल्डलाइफ विंग के फ्रंटलाइन स्टाफ का मासिक राशन भत्ता 2,000 से बढ़ाकर 2,500 किया गया है।

छह जिलों में विज्ञान केंद्र और तारामंडल बनेंगे

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के तहत माजुली, डिफू, कलियाबर, कछार, अमीनगांव और बंगाईगांव में जिला विज्ञान केंद्र सह तारामंडल के निर्माण को मंजूरी दी गई। परियोजना की अनुमानित लागत 178.129 करोड़ रखी गई है।

बीटीसी पुनर्गठन में नया ब्लॉक

बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) पुनर्गठन के तहत कुल 23 विकास खंड बनाए जाएंगे। इसमें नया गोबरधाना विकास खंड जोड़ा जाएगा, जिसके राजपत्रित पद असम सरकार बनाएगी और गैर-राजपत्रित पद बीटीसी द्वारा नियुक्त किए जाएंगे। एकमुश्त आधारभूत ढांचा लागत राज्य सरकार वहन करेगी।

निवेश व रोजगार बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन

आईआईपीए-2019 (संशोधित) के तहत चार कंपनियों को निवेश प्रोत्साहन की मंजूरी दी गई।

क्रम निवेशक का नाम प्रस्तावित निवेश ( करोड़ रुपये में) संभावित प्रत्यक्ष रोजगार

वैली स्ट्रॉन्ग सीमेंट्स (असम) लिमिटेड निवेश 480 करोड़ तथा रोजगार 250, स्टार सीमेंट नॉर्थ ईस्ट लिमिटेड निवेश 650 करोड़ तथा रोजगार 200, मैक्सिम इंफ्रास्ट्रक्चर एंड रियल एस्टेट प्रा. लि. (यूनिट-II) निवेश 130 करोड़ तथा 200 रोजगार एवं वरुण बेवरेजेस लिमिटेड निवेश 583 करोड़ तथा 200 रोजगार। कुल निवेश: 1,843 करोड़ (लगभग)

कुल संभावित प्रत्यक्ष रोजगार: 850

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top