
औरैया, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद औरैया में धान व बाजरा खरीद को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि क्रय एजेंसियों, केंद्र प्रभारियों व मिलर्स के साथ बैठक कर 1 नवंबर से हर हाल में खरीद शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को किसी भी स्तर पर परेशानी न हो, इसके लिए सभी अधिकारी केंद्रों पर समय से उपस्थित रहें और किसानों से मधुर व्यवहार बनाए रखें।
डीएम ने स्पष्ट चेतावनी दी कि लापरवाही या किसानों से धन उगाही की शिकायत मिलने पर जिम्मेदारों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पराली न जलाने की अपील करते हुए किसानों से कहा कि एक ट्राली पराली गौशाला को दें और बदले में गोबर की खाद प्राप्त करें, जिससे खेत व पर्यावरण दोनों को लाभ होगा।
उन्होंने उप जिलाधिकारियों को किसान पंजीकरण व सत्यापन कार्य को प्राथमिकता पर पूर्ण करने और खरीदे गए अनाज का त्वरित भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
पिछले वर्ष जिले 26 केंद्रों पर 4,244 किसानों से 32,326.41 मीट्रिक टन धान खरीदा गया था। इस बार 24 केंद्र संचालित किए जाएंगे और अब तक 456 किसानों ने पंजीकरण कराया है। बाजरा खरीद में अब तक 14 केंद्रों पर 30 किसानों से 946 क्विंटल खरीद हो चुकी है। किसानों की शिकायतों के निस्तारण हेतु जिला खाद्य विपणन अधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। किसान 05683-249668 या 8564098675, 7078640500 पर संपर्क कर सकते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) कुमार