
हरिद्वार, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । ऑपरेशन कालनेमी के तहत हरिद्वार पुलिस ने बड़ी सफलता अर्जित करते हुए बच्ची से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी को दबोच लिया। आरोपी खुद को शिवभक्त बताकर महिलाओं और छोटी बच्चियों को बहला फुसला कर प्रसाद खिलाकर गलत कार्य करता था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अगुवाई में हरिद्वार पुलिस अभियान चला रही है। इसी के तहत हरिद्वार पुलिस को चण्डीघाट क्षेत्र में एक व्यक्ति भगवान शिव का वेश धारण कर घुमते हुए मिला। पुलिस को देख उक्त व्यक्ति की हरकत में आ गया। पुलिस ने जब पूछताछ की तो बहरूपिए ने अपना परिचय दीपक सैनी निवासी सुभाष नगर ज्वालापुर के रुप में बताया। बहरूपिए ने बताया कि वह लड़कियों व महिलाओं को शिव भगवान का आशीर्वाद, प्रसाद देकर उनकी मनोकामना पूर्ण होने का आश्वासन देता है।
पुलिस की ओर से व्यक्ति की विस्तृत जानकारी एकत्रित की गई तो सामने आया कि उसके विरुद्ध थाना श्यामपुर में पूर्व में पोक्सो में मुकदमा दर्ज है, जिसमें वह वांछित है। उस पर नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर एवं झूठे प्रलोभन देकर उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोप हैं।
कथित बहुरुपिए दीपक सैनी को पुलिस हिरासत में लेकर थाना श्यामपुर लाया गया। पुलिस आरोपी का शिकार बनी अन्य महिलाओं बच्चियों की भी तलाश कर रही है ताकी ढोंगी बाबा को उसके किए कार्यों के लिए सख्त से सख्त सजा दिलाई जा सके।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपी का विस्तृत अपराधिक इतिहास है। आरोपी पर अपनी पत्नि से मारपीट, गाली-गलौच कर दहेज के लिए प्रताडि़त करने के आरोप में थाना मंडी जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश में दहेज अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज है। इसके अतिरिक्त भी धार्मिक स्वतंत्रता को आघात करने बलवा, मारपीट, शांतिभंग के आरोपों में कोतवाली ज्वालापुर में विभिन्न मुकदमें दर्ज हैं।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
