धर्मशाला, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । कांगड़ा जिले के बैजनाथ में एक नाबालिग लड़की और उसके पिता से मारपीट का मामला सामने आया है। परिवार ने आरोप लगाया है कि आरोपी युवक पहले भी स्कूटी से जाते समय लड़की को परेशान करते थे। घटना 13 अगस्त की है। जब लड़की अपने पिता के साथ जा रही थी। इसी दौरान वहां जीप में सवार 5-6 युवकों ने उनका रास्ता रोक लिया और इसके बाद उन्होंने लड़की और उसके पिता के साथ मारपीट की।
पुलिस ने शुरू में शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की लेकिन बाद में मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद थाना बैजनाथ में एफआईआर दर्ज की गई।
उधर डीएसपी बैजनाथ अनिल शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पीड़ित पक्ष का मेडिकल कराया गया है। पुलिस साक्ष्य जुटा रही है और आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
