Delhi

हत्या की गुत्थी सुलझी, दाे आरोपित गिरफ्तार

नई दिल्ली, 25 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । दक्षिणी जिले के महरौली थाना पुलिस ने हत्या के मामले में फरार दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान कुशाल उर्फ सोनी (36) और शिवा उर्फ नोनी (27) के रूप में हुई है। दोनों लाडो सराय के रहने वाले है।

दक्षिणी जिले के डीसीपी अंकित चौहान ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि उक्त मामले में पुलिस ने हत्या की घटना के दौरान आरोपित कुशल द्वारा पहने गए कपड़े बरामद किए हैं। पूछताछ में आरोपितों ने खुलासा किया है कि मृतक सुभाष लाडो सराय इलाके में अपना वर्चस्व कायम करने के लिए धमकाता था। इसी से परेशान होकर उन्होंने हत्या की वारदात को अंजाम दिया।

डीसीपी ने बताया कि 19 फरवरी को महरौली थाना पुलिस को लाडो सराय श्मशान के पास एक शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। समाचार मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच की तो मृतक की पहचान सुभाष उर्फ मोनू के रूप में हुई। जांच में पता चला कि सुभाष साकेत इलाके का घोषित बदमाश (बीसी) था। महरौली थाना पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर दो टीमों का गठन किया। एक टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे करीब 100 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल कर दो संदिग्ध की पहचान की। इस बीच जांच टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दोनों आरोपितों को नांगलोई इलाके से गिरफ्तार किया।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top