
पानीपत, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । पानीपत पुलिस ने जौरासी खालसा गांव में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के आरोप में पुलिस ने तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान हिसार के मिर्चपुर गांव निवासी सतीश के रूप में हुई है। थाना समालखा प्रभारी सब इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पूछताछ में आरोपी सतीश ने पुलिस को बताया उसके पास लाईसेंसी डोगा बंदूक है। वह फतेहगढ़ छाना निवासी तकदीर के पास सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम करता है।
फरवरी माह में शिवम अपने किसी दोस्त की शादी में हथियार के साथ फोटो खिंचवाने की बात बोलकर उससे डोगा बंदूक ले गया था। शिवम ने उसको शादी से लौटकर आने पर पार्टी देने का प्रलोभन दिया था। शादी के बाद 10 फरवरी को शिवम तकदीर के घर आकर उसे डोगा बंदूक दे गया था। बाद में तकदीर के घर पुलिस आई। इसके बाद उसे पता लगा कि शिवम ने शादी में डोगा बंदूक से अपने दोस्तों से फायर कराया है। पुलिस ने बताया कि उक्त मामले में पहले दो आरोपी श्यामलो निवासी शिवम व सोनीपत के भैंसवान गांव निवासी मोहित को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
जौरासी खालसा गांव निवासी अजय वर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि गांव में सत्यनारायण के घर लड़की की शादी थी। सोनीपत के गांव चिड़ाना से बारात आई थी। उसका बेटा कमल गांव में बुआ के घर जा रहा था। जिनमें से एक युवक ने दहशत फैलाने के लिए गोली चलाई जो चौपाल में बाथरूम पर रखी पानी टंकी में लगी। गोली चलते ही लोग भागने लगे तो उनका बेटा कमल गिर गया और पैर में चोट लगी। जिसको इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया था। अब पुलिस ने आरोपी से लाइसेंसी बंदूक भी बरामद की है। शनिवार को पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
