
बांदा, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।
उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा के चिल्ला थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में शनिवार देर रात एक नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म की गंभीर घटना सामने आई। आरोपी पड़ोसी युवक ने घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के भीतर आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
घटना रात लगभग 12 बजे की है, जब किशोरी अपने कमरे में अकेली सो रही थी। घर के अन्य सदस्य पिता दूसरे कमरे में और चाचा-ताऊ बाहर सो रहे थे। इसी दौरान गोविंद निषाद पुत्र छोटेलाल जो पड़ोस में ही रहता है, दीवार फांदकर घर में दाखिल हुआ और किशोरी के साथ जबरन दुष्कर्म किया। वारदात के बाद उसने किशोरी को धमकाया और मौके से फरार हो गया।
घबराई किशोरी ने घटना की जानकारी परिजनों को दी, जिसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार दुबे को तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपित की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
पुलिस टीम ने मुकदमा दर्ज होने के 12 घंटे के भीतर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं पीड़िता को चिकित्सीय परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार दुबे ने रविवार को बताया कि मामले में सभी आवश्यक कानूनी प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं और पीड़िता को हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह