RAJASTHAN

ट्रेन की चपेट में आने से मां-बेटी की मौत: रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन से टकराने से हुआ था हादसा

ट्रेन की चपेट में आने से मां-बेटी की मौत: रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन से टकराने से हुआ था हादसा

जयपुर, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । बिंदायका थाना शुक्रवार दोपहर ट्रेन की चपेट में आने से मां-बेटी की मौत हो गई। जानकारी में सामने आया कि अपनी सात साल की बेटी को लेकर मां स्कूल से घर लौट रही थी। इस दौरान रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन से टकराने से उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस और आरपीएफ मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।

जांच अधिकारी पुलिस हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार ने बताया कि इस हादसे में सोडाला के सिविल लाइन निवासी सुशीला सैनी (38) व उसकी बेटी टीपू (7) की मौत हो गई। जो बिंदायका रेलवे स्टेशन के पीछे सरकारी स्कूल में सुशीला सैनी टीचर के पद पर कार्यरत थी। सुशीला सैनी शुक्रवार सुबह बेटी टीपू की तबीयत खराब होने के कारण उसे अपने साथ स्कूल ले आई थी। शुक्रवार दोपहर बाद स्कूल की छुट्टी होने के बाद वह बेटी को लेकर घर जाने के लिए निकली थी। जहां बिंदायका रेलवे स्टेशन के पास बेटी को लेकर मां रेलवे ट्रैक पार कर रही थी। इस दौरान अजमेर की ओर से आई ट्रेन की चपेट में आने से मां-बेटी दोनों की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए दोनों शव को हॉस्पिटल की मोर्चरी में भिजवाया। वहीं ट्रैक पर शव पड़े होने के चलते एक्सप्रेस ट्रेन और वंदे भारत कुछ देर के लिए ट्रैक पर खड़ी रही। इसके अलावा इससे कई ट्रेनें प्रभावित भी रही।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top