
हरिद्वार, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । महिला को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने के फरार ईनामी आरोपित को पुलिस ने यूपी के बाराबंकी से गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक 30 जुलाई को श्यामपुर थाना क्षेत्र निवासी पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर रितेश यादव पुत्र मुनेश्वर प्रसाद निवासी ग्राम बहावपुर थाना फतेहपुर कोतवाली जिला बाराबंकी (उप्र) पर प्रेम प्रसंग कर शादी का वादा कर शारीरिक सम्बन्ध बनाने एवं बाद में शादी करने से इंकार करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।
मुकदमा दर्ज करने के बाद श्यामपुर पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी थी। आरोपित अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था। आरोपित के लगातार फरार रहने के कारण न्यायालय ने उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी करने के साथ ही पांच हजार का ईनाम घोषित किया।
इलेक्ट्रानिक के आधार पर पुलिस ने फरार चल रहे ईनामी को फतेहपुर बाराबंकी उत्तर प्रदेश से धर दबोचा। पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए उसका चालान कर दिया है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
