
इटावा, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में थाना बकेवर क्षेत्र में कथावाचक की चोटी काटने के बाद फैली हिंसा के मामले में वांछित मुख्य आरोपित यूट्यूबर गगन यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीश चंद्र ने मंगलवार काे बताया कि बीते 26 जून को थाना बकेवर क्षेत्र अंतर्गत दादरपुर गांव में घटित हिंसा मामले में मुख्य साजिशकर्ता गगन यादव को आज पुलिस टीम ने मेरठ से गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि इस हिंसात्मक घटना में पुलिस ने पूर्व में 19 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। वहीं 13 वाहनों को सीज किया गया था। इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता गगन यादव हिंसा के बाद से फरार चल रहा था, उसे आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि बीते 26 जून को थाना बकेवर क्षेत्र के अंतर्गत दादरपुर में कथावाचक की चोटी काटने के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से राजनैतिक टिप्पणी करने के बाद यूट्यूबर गगन यादव के आह्वान पर दादरपुर गांव में हिंसात्मक घटना हुई थी। इस घटना में शामिल 19 उपद्रवियों को पुलिस ने पहले ही पकड़कर जेल भेजते हुए कानूनी कार्यवाही की थी।————-
(Udaipur Kiran) / रोहित सिंह
