Uttrakhand

फरार हत्यारोपित चढ़ा पुलिस के हत्थे

पुलिस गिरफ्त में आरोपित

हरिद्वार, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में पीडि़त पक्ष की ओर से 12 नामजद आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिसमें पुलिस तीन को पूर्व में ही गिरफ्तार कर चुकी है। आठ अभी भी फरार हैं।

जानकारी के मुताबिक 9 जुलाई को ग्राम जौरासी जबरदस्तपुर रूडकी निवासी अमजद पुत्र मो. अली ने पुलिस को तहरीर देकर रजा कुरैशी पुत्र, जैद कुरैशी, अनस कुरैशी, नौमान कुरैशी, अब्दुल्ला कुरैशी, आसिफ कुरैशी, माजिद कुरैशी, आमिर कुरैशी, सुऐब कुरैशी, अमजद कुरैशी, आशु कुरैशी व फरमान कुरैशी निवासी ग्राम जौरासी पर उसके भाई मोहर्रम अली उर्फ लालू व अन्य परिजनों पर पर लोहे की रोड., लाढी-डण्डों व धार-धार हथियारों से लेस होकर वादी के भाई मोहर्रम अली उर्फ लालू व अन्य परिजनों के साथ गाली-गलौच करते व गंभीर चोट होने के कारण उसके भाई की मौत हो जाने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था। पूर्व में तीन वांछित आरोपितों जैद, अनस व माजिद कुरैशी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

आज पुलिस ने एक और आरोपित मोहम्मद राजा कुरैशी निवासी ग्राम जोरासी जबरदस्तपुर कोतवाली रुड़की, हरिद्वार को भी गिरफ्तार कर लिया।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top