
कठुआ, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । भगोड़े अपराधियों के खिलाफ जारी अभियान के तहत कठुआ पुलिस ने एक भगोड़े को गिरफ्तार किया, जो गोवंश तस्करी के मामले में वांछित था और जिसके खिलाफ स्पेशल मोबाइल मजिस्ट्रेट कठुआ की अदालत द्वारा 01 अप्रैल 2025 को धारा 299 सीआरपीसी के तहत वारंट जारी किया गया था।
एसएसपी कठुआ शोभित सक्सेना आईपीएस के समग्र पर्यवेक्षण में एसएचओ पीएस लखनपुर तारिक अहमद के नेतृत्व में पुलिस स्टेशन लखनपुर की एक पुलिस टीम ने भगोड़े राजिंदर चाैधरी पुत्र दर्शन लाल चैधरी निवासी मोटेय तहसील आर एस पुरा जिला जम्मू को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की जो एफआईआर 99/2022 यू/एस 188 आईपीसी 11 पीसीए के मामले में 2022 से अपनी गिरफ्तारी से बच रहा था। उक्त आरोपी अपराध करने के लंबे समय बाद से गिरफ्तारी से बच रहा था। कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
