
कोंडागांव, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले के विश्रामपुरी थाना पुलिस ने बलात्कार मामले में फरार चल रहे आरोपित विदेश कुमार मरकाम को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित विदेश कुमार मरकाम के विरूद्ध कार्रवाई उपरांत आज शुक्रवार को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया है।
विश्रामपुरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता ने 6 नवंबर को विश्रामपुरी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी कि 4 नवंबर को आरोपित विदेश कुमार मरकाम ने घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित फरार हो गया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने धारा 64, 331(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने जुर्म स्वीकार किया। जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपित को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। वहीं कोंडागांव पुलिस का कहना है कि महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध करने वालों पर सख्त और फौरन कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे