
अयोध्या, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासम्मेलन में शनिवार को अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी। उन्हाेंने आगामी चुनावों को लेकर एनडीए की रणनीति और मजबूती का भी दावा किया। संविधान संशोधन विधेयक पर प्रतिक्रिया देते हुए अनुप्रिया पटेल ने कहा कि 130 वां संविधान संशोधन विधेयक गृह मंत्री अमित शाह द्वारा मानसून सत्र के दौरान लोकसभा में पेश किया गया है। यह विधेयक नैतिकता की राजनीति को सशक्त करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने कहा हमारी मंशा है कि सरकार में सुचिता हो, पारदर्शिता हो और जवाबदेही हो। लोकतंत्र में जनता का विश्वास ही सबसे बड़ी पूंजी होती है। यह विधेयक यही सुनिश्चित करता है कि मंत्री हो, मुख्यमंत्री हो या फिर प्रधानमंत्री हर कोई कानून के दायरे में हो।
बिहार चुनाव पर बोली-फिर हाेगा डबल इंजन का कमाल
बिहार में आगामी चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर अनुप्रिया पटेल ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार काम कर रही है। पहले बिहार विकास की दौड़ में काफी पीछे था, लेकिन केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों से अब वहां के लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव आया है। उन्होंने भरोसा जताया कि एक बार फिर बिहार की जनता एनडीए पर भरोसा जताएगी।
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय
