Haryana

फरीदाबाद में थार ने प्रापर्टी डीलर को मारी टक्कर, हुई मौत

मृतक मनोज कुमार ( फाइल फोटो)

फरीदाबाद, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । फरीदाबाद के सेक्टर 12 स्थित कन्वेंशन सेंटर के मैदान में एक तेज रफ्तार थार ने एक व्यक्ति को सीधी टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, घायल हालत में उसको एक निजी अस्पताल लेकर जाया गया । जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। सेंन्ट्रल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक की बहन पूनम जैन से मिली जानकारी के अनुसार नंगला पार्ट 2 का रहने वाला मनोज कुमार (45) प्रापर्टी डिलिंग का काम करता था। रविवार की रात को मनोज अपने साथी अनिल के साथ वृंदावन से लौटकर फरीदाबाद के धर्म ढाबा पर खाना खाने के लिए रुके थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार थार कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी। जिसके बाद वो उस थार चालक के पास बाइक वाले के साथ मिलकर बात करने के लिए गए थे। जब वह थार के पास पहुंचे तो चालक ने तेज स्पीड में सीधी मनोज कुमार को टक्कर मार दी और मौके से थार को भगा ले गया। थार में चार युवक बैठे थे चारों युवकों ने दारु पी रखी थी। वो लोग गंभीर रूप से घायल मनोज को सरकारी अस्पताल में लेकर गए। जहां पर इलाज के दौरान घायल व्यक्ति ने दम तोड़ दिया वो थार में बैठे किसी भी युवक को नही जानते थे। अनिल ने बताया कि थार चालक के द्वारा मैदान में स्टंट किये जा रहे थे। मैदान में वह कार को तेजी के साथ घूमा रहा था। मृतक की बहन पूनम जैन ने आरोप लगाया है कि उसके भाई की हत्या की गई है। थार चालक ने जान-बूझकर उसको टक्कर मारी है। लेकिन पुलिस इसको एक्सीडेंट का केस बना रही है। पुलिस थाना सेंट्रल इंचार्ज सुनील ने बताया कि परिजनों की शिकायत लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आस-पास में लगे कैमरों की मदद से थार की तलाश कर रही है। पुलिस जल्दी ही थार चालक को गिरफ्तार कर लेगी।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top