Haryana

गुरुग्राम में थार ने तीन साल के बच्चे को कुचला

– भांगरोला सीएचसी सेंटर के पास हुआ हादसा

गुरुग्राम, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । गुरुग्राम के भांगरोला गांव में गुरुवार को काले रंग की थार गाड़ी ने खेल रहे तीन वर्षीय बच्चे को कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में बच्चे आविष की मौत हो गई। बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने आरोपित चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, भांगरौला में रहने वाले अमरेंद्र का तीन साल का बेटा आविष हेल्थ सेंटर के बाहर खेल रहा था। इसी बीच तेज गति से आई एक थार गाड़ी ने बच्चे को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बच्चे को गंभीर चोटें आईं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बच्चे को टक्कर लगने से आस पास में हड़कंप मच गया। बच्चे के परिजन उसे अस्पताल लेकर गए लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

दुर्घटना की सूचना मिलने पर खेड़की दौला पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बच्चे के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। आरोपित ड्राइवर गांव शिकोहपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। थार का ड्राईवर घटना के बाद फरार हो गया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ड्राइवर लापरवाही से वाहन चला रहा था, जिसके कारण यह हादसा हुआ।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top