
नई दिल्ली, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार को द्वारका एक्सप्रेसवे और अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (यूईआर-2) की सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार सड़क से समृद्धि की ओर सपनों को हकीकत में बदल रही है।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में दिल्ली नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश के वो दूरदर्शी नेता है जिनकी सोच में भारत का हर नागरिक शामिल है। जिनकी नीति में भारत का हर प्रदेश बराबरी का हिस्सेदार है। जिनके संकल्प में भारत का हर नागरिक अपने आप को सुरक्षित महसूस करता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी वह शक्ति हैं जिसने राजनीति से ऊपर उठकर राष्ट्र हित को सर्वोपरि रखा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में राष्ट्र-निर्माण की यह गाथा केवल विकास की परियोजनाओं तक सीमित नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता, सांस्कृतिक पुनर्जागरण और अंत्योदय की संकल्पना को मूर्त रूप प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली का यह स्वागत उस अटल विश्वास का प्रतीक है कि आने वाला कल और अधिक सशक्त, समृद्ध और संस्कारित भारत का होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हर नागरिक के जीवन को आसान बनाने और ‘इजी ऑफ लिविंग’ को साकार करने की दिशा में दिल्ली की डबल इंजन सरकार निरंतर कार्यरत है।
उन्होंने कहा कि द्वारका एक्सप्रेसवे और अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 जैसी दूरगामी परियोजनाएं दिल्लीवासियों को बेहतर कनेक्टिविटी, सुगम यात्रा और आधुनिक बुनियादी ढांचे की सौगात हैं। यह केवल सड़कें नहीं, बल्कि विकसित भारत-विकसित दिल्ली के हमारे संकल्प की मजबूत नींव हैं।
मुख्यमंत्री ने सभी दिल्ली वालों की ओर से प्रधानमंत्री मोदी का हृदय से आभार एवं अभिनंदन किया।
मुख्यमंत्री ने बताया कि द्वारका एक्सप्रेसवे और यूईआर -2 जैसी ऐतिहासिक परियोजनाओं का उद्घाटन करने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने उन श्रमयोगियों से भेंट की, जिन्होंने अपने श्रम और समर्पण से इस सपने को साकार किया।
उल्लेखनीय है कि यूईआर-2 के शुरू होने से दिल्ली को एक बड़ी सुविधा मिल रही है। यह कॉरिडोर राष्ट्रीय राजमार्ग- 44 (अलीपुर) से शुरू होकर मुंडका, बक्करवाला, नजफगढ़ और द्वारका होते हुए महिपालपुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग- 48 पर समाप्त होगा। इसकी सबसे बड़ी विशेषताओं में से एक यह है कि अब सिंघू बॉर्डर से आईजीआई एयरपोर्ट से मात्र 40 मिनट में पहुंचा जा सकेगा, जबकि पहले करीब दो घंटे लगते थे। इसके साथ-साथ इनर व आउटर रिंग रोड पर वाहनों का दबाव कम होगा और प्रमुख चौराहों जैसे मुकरबा चौक, मधुबन चौक, पीरागढी चौक, धौला कुआं, एनएच-9 पर जाम की स्थिति खत्म हो जाएगी। यूईआर-2 दिल्ली-एनसीआर की कनेक्टविटी को और बेहतर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगा। यह प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों को जोड़ता, जिनमें एनएच-44 (अलीपुर), एनएच-9 (बहादुरगढ़) और एनएच-48 (महिपालपुर) शामिल हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव
