Maharashtra

ठाणे पुलिस ने 105 लोगों को उनके खोए हुए महंगे मोबाइल लौटाए

Police returned lost expensive mobile to their owners

मुंबई, 25जुलाई (Udaipur Kiran) । ठाणे पुलिस आयुक्त क्षेत्र में ठाणे शहर में वर्तक नगर पुलिस विभाग से जुड़े वर्तकनगर पुलिस स्टेशन कपूर बावड़ी पुलिस स्टेशन चित्तलसर पुलिस स्टेशन,तथा कासरबड़वाली पुलिस स्टेशन, में रोजाना गुम हो रहे महंगे मोबाइल की लगातार शिकायत मिलने के बाद ठाणे पुलिस आयुक्त आशुतोष डोंबरे के निर्देश पर सीईआयआर मोबाइल पोर्टल तकनीक के माध्यम से 31लाख पचास हजार के महंगे खोए 105मोबाइल फोन आज ठाणे के वर्तक नगर पुलिस स्टेशन में उनके असली धारकों को वापस लौटाए गए हैं।आज ठाणे पुलिस आयुक्त के पीआरओ ने बताया कि ठाणे पुलिस आयुक्त क्षेत्र में गुम होते मोबाइल की घटनाओं के प्रति पुलिस हमेशा ही सजग रहती है।जब ठाणे में मोबाइल फोन चोरी हो रहे थे या गुम हुए थे, तब ठाणे पुलिस आयुक्त आशुतोष डोंबरे तथा संयुक पुलिस आयुक्त ज्ञानेश्वर चव्हाण के निर्देश पर पुलिस ने सयुक्त टीम बनाकर सीईआईआर ( C EIR) तकनीक प्रणाली से मोबाइल पोर्टल के जरिए वर्तकनगर पुलिस क्षेत्र के 35मोबाइल,कपूर बावड़ी के 20मोबाइल,चित्तलसर पुलिस स्टेशन में 25तथा कसारबड़वाली पुलिस स्टेशन के 25 मोबाइल खोजे गए ।लगभग 31लाख पचास हजार के एक सौ पांच मोबाइल फोन ठाणे, मुंबई के अलावा गुजरात , उत्तर प्रदेश,बिहार,दिल्ली, आसाम और तमिलनाडु से मिले हैं।सभी महंगे खोए मोबाइल आज ठाणे पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा सादे कार्यक्रम में मोबाइल धारकों को सौंपे गए।

—————

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा

Most Popular

To Top