Maharashtra

ओला की निष्कृष्ट सेवा पर ठाणे एनसीपी एसपी ने प्रबंधन से मांगी सफाई

Ncp demand explanation ola,s poor service

मुंबई 11 अक्टूबर ( हि.स.) । राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरद चंद्र पवार) पार्टी के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं विधायक दल के नेता विधायक डॉ. जितेंद्र आव्हाड के मार्गदर्शन में और ठाणे जिला अध्यक्ष माननीय मनोज प्रधान साहब के आदेश पर आज ठाणे के वागले एस्टेट क्षेत्र में स्थित ओला कंपनी सर्विस ओला की निष्कृष्ट सेवा के लिए प्रबंधकों से सवाल जबाव किए गए। साथ ही ओला कंपनी के लचर और लापरवाह प्रबंधन के विरुद्ध ग्राहकों को हो रही समस्याओं के लिए प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया गया।

बताया जाता है कि ओला कंपनी द्वारा आवश्यक स्पेयर पार्ट्स की निरंतर कमी के कारण ग्राहकों को हो रही मानसिक परेशानी और खराब गुणवत्ता वाली सेवा की गंभीर समस्याओं के मद्देनजर, राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस के ठाणे शहर (जिला) कार्यकारी अध्यक्ष राजेश कदम ने प्रबंधन से इस बार जवाब मांगा।

इस अवसर पर, कंपनी प्रबंधन को आगामी सप्ताह के भीतर ग्राहकों की सभी समस्याओं का समाधान करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए।

राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस (शरद चंद्र पवार) पार्टी की ओर से अगर समस्याओं का तुरंत समाधान नहीं किया गया, तो ठाणे शहर (ज़िला) के राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष श्री राजेश कदम ने कहा कि पार्टी की ओर से एक ज़ोरदार आंदोलन किया जाएगा और साथ ही कड़ी कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।इस आक्रामक रुख़ के बाद, ओला कंपनी के प्रबंधन ने पार्टी प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि सभी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा। उन्होंने आगे से ग्राहकों को बेहतर और तेज़ सेवा प्रदान करने का भी वादा किया।इस अवसर पर इकबाल शेख, राजेश साटम, केतन जेधे, महेश भाग्यवंत, साहिल उडुगड़े और कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा

Most Popular

To Top