Maharashtra

प्रदूषण मुक्त दीवाली मनाएं ठाणे मनपा आयुक्त राव की अपील

मुंबई ,16 अक्टूबर ( हि. स.)। चूँकि ठाणे शहर में वायु गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में है, इसलिए राष्ट्रीय हरित अधिकरण के आदेशानुसार ठाणे नगर क्षेत्र में केवल हरित पटाखे फोड़ने की अनुमति है। इसलिए, ठाणे नगर आयुक्त सौरभ राव ने नागरिकों से इसका पालन करने और प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने की अपील की है। आयुक्त सौरभ राव ने दिवाली के अवसर पर सभी ठाणेकरों को शुभकामनाएँ दी हैं। साथ ही, राव ने दिवाली मनाते समय स्वास्थ्य संबंधी सावधानियां बरतने की भी अपील की है।

त्योहारों के दौरान, रात 10 बजे तक केवल हरित पटाखे फोड़ने की अनुमति है। आयुक्त राव ने कहा है कि नागरिक प्रदूषण मुक्त त्यौहार मनाकर स्वयं को, पशु-पक्षियों और पेड़ों को पटाखों के दुष्प्रभावों से बचाएँ। इस संबंध में अपील करते हुए नगर निगम क्षेत्र में जागरूकता बोर्ड भी लगाए गए हैं।

महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार, नागरिकों को हरित पटाखे फोड़ते समय सावधानी बरतनी चाहिए। पटाखे फोड़ते समय सिंथेटिक कपड़ों के बजाय सूती कपड़े पहनें। पटाखे खुली जगहों पर न फोड़ें। पटाखे फोड़ते समय पास में पानी और रेत रखें। पटाखे फोड़ते समय बच्चों पर विशेष ध्यान दें। साथ ही, सुनिश्चित करें कि वरिष्ठ नागरिकों और मरीजों को कोई नुकसान न पहुँचे। महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार, नगर निगम के पर्यावरण विभाग ने नागरिकों से जिम्मेदारी से पटाखे फोड़ने की अपील की है।

—————

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा

Most Popular

To Top