

मुंबई ,30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) – राज्य के मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार राज्य में मुख्यमंत्री समृद्ध पंचायत राज अभियान क्रियान्वित किया जा रहा है। इसमें लक्ष्य के अनुसार आवास गृहों को स्वीकृति प्रदान करना, स्वीकृत आवास गृहों को चरणबद्ध तरीके से कार्य की किश्तें वितरित करना, रेत/रेत पास का वितरण, साथ ही सभी आवास गृहों का भौतिक रूप से पूर्ण होना और चरण 2 में स्वीकृत आवास गृहों को प्रधानमंत्री सूर्याघर योजना का लाभ प्रदान करना आदि गतिविधियाँ शामिल हैं।ठाणे जिला परिषद की ओर से आज बताया गया कि, जिले में केंद्र प्रायोजित और राज्य प्रायोजित योजनाओं के अंतर्गत मुरबाड तहसील के पटगाँव, शिरगाँव, शाहपुर तहसील के खातिवली, बोरशेती, खरडी और भिवंडी तहसील के कटाई, काम्बे, परिवली में स्वीकृत ग्रामीण आवास गृहों के कार्यों का निरीक्षण किया गया।ठाणे जिले में 29 अक्टूबर 2025 को यह निरीक्षण किया गया। ग्रामीण आवास निर्माण, महाराष्ट्र राज्य निदेशक डॉ. राजाराम दिघे, कोंकण संभाग के अतिरिक्त आयुक्त (विकास) माणिक दिवे, परियोजना निदेशक छायादेवी शिसोडे, उपनिदेशक डॉ. सचिन पानझडे और राजलक्ष्मी येरपुडे ने ठाणे जिले के शाहपुर, मुरबाड और भिवंडी तहसीलों में आवास इकाइयों के कार्यों का निरीक्षण किया और निरीक्षण दौरे के दौरान लाभार्थियों से बातचीत भी की और लाभार्थियों के साथ मनरेगा के कार्यों पर चर्चा की गई।
इस निरीक्षण दौरे के बाद, शाहपुर पंचायत समिति में सभी समूह विकास अधिकारियों, षष्ठ समूह विकास अधिकारियों, विस्तार अधिकारी (सांख्यिकी), षष्ठ कार्यक्रम अधिकारियों, मनरेगा, षष्ठ लेखा अधिकारियों, आवास/नरेगा डेटा ऑपरेटरों और ग्रामीण आवास इंजीनियरों के साथ मुख्यमंत्री समृद्ध पंचायत राज अभियान के अंतर्गत कार्यान्वित की जा रही गतिविधियों की समीक्षा की गई।
इसमें अभियान अवधि के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण चरण-1 और चरण-2 तथा राज्य प्रायोजित योजनाओं के अंतर्गत अधूरे घरों को पूरा करना शामिल है। सभी स्वीकृत आवास लाभार्थियों को मनरेगा के अंतर्गत लाभ प्रदान करना। साथ ही, चरण-2 में प्रधानमंत्री सूर्य गृह योजना/अन्य योजनाओं के अंतर्गत स्वीकृत सभी घरों में सौर ऊर्जा परियोजनाएँ स्थापित करने तथा नवीन पहलों के कार्यान्वयन की समीक्षा की गई और महाराष्ट्र राज्य के ग्रामीण आवास निदेशक डॉ. राजाराम दिघे और कोंकण संभाग के अतिरिक्त आयुक्त माणिक दिवे द्वारा कार्यों को शीघ्र पूरा करने के लिए मार्गदर्शन दिया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा