मुंबई ,11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।शाहपुर तहसील के ग्राम पंचायत अजनुप-दापुर क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए स्वच्छता और स्वस्थ विद्यालय वातावरण का एक नया अध्याय शुरू हुआ है।
आज, 11 अक्टूबर, 2025 को रोटरी क्लब हिल्स, ठाणे और स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), जिला परिषद ठाणे के सहयोग से तीन जिला परिषद स्कूलों में नवनिर्मित शौचालयों और शौचालयों का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया।
जिला परिषद स्कूल उथवा, जिला परिषद स्कूल बोंदरपाड़ा, जिला परिषद स्कूल मेंगलपाड़ा नामक तीन स्कूलों में नवनिर्मित शौचालय ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को स्वच्छ और सम्मानजनक सुविधाएँ प्रदान करेंगे। स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्यों की पूर्ति की दिशा में, विशेष रूप से छात्राओं के लिए शौचालयों की उपलब्धता एक महत्वपूर्ण कदम रहा है।
यह उदघाटन समारोह में समूह विकास अधिकारी बी. एच. राठौड़, ग्राम पंचायत अधिकारी, सरपंच और ग्राम पंचायत सदस्यों के साथ-साथ रोटरी क्लब हिल्स ठाणे के अध्यक्ष समीर लिमये और उनके सहयोगी उपस्थित थे।रोटरी क्लब ने सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना से ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में स्वच्छता की पहल की है और जिला परिषद के स्वच्छ भारत मिशन विभाग के सहयोग से यह परियोजना सफलतापूर्वक पूरी हुई।
यह पहल विद्यालयों में छात्रों में स्वच्छता, स्वास्थ्य जागरूकता और स्वच्छ वातावरण के प्रति उत्तरदायित्व की भावना का संचार करेगी। यह पहल स्वच्छ विद्यालय, स्वस्थ भविष्य की अवधारणा का एक उत्कृष्ट उदाहरण बन गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा
