
मीरजापुर, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । ठाकुर जी मेला के दूसरे दिन मंगलवार को अहरौरा बांध के किनारे बने प्राकृतिक स्टेडियम में विराट कुश्ती दंगल का भव्य आयोजन किया गया। हजारों की भीड़ की मौजूदगी में हुए इस दंगल में महिला पहलवानों से लेकर नामचीन पहलवानों ने अपने दमखम का शानदार प्रदर्शन किया।
वाराणसी से आई महिला पहलवान नेहा ने डीएलडब्ल्यू की पहलवान लक्ष्मी को पटखनी देकर दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। वहीं रामनगर के आकाश पहलवान ने हाजीपुर के आशीष को आसमान दिखाया। हाजीपुर के ही दिनेश पहलवान ने पाटूर पहलवान को धूल चटाई। सरसा के अरविंद पहलवान और ककरहिया के सुरेश पहलवान के बीच की कुश्ती कड़ी टक्कर के बाद बराबरी पर छूटी। दंगल में गोलू पहलवान, रामबली, अरविंद, उदय सहित चीनी पहलवान ने अपने बेहतरीन दांव-पेंच का प्रदर्शन किया, जिसे देखने के लिए उपस्थित दर्शक रोमांचित हो उठे।
कार्यक्रम में विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, पूर्व विधायक ललितेश पति त्रिपाठी, राजेंद्र सिंह, भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह, महामंत्री प्रहलाद सिंह व समाजसेवी गोपाल दास गुप्ता सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। दंगल की व्यवस्था में राधा कृष्ण मंदिर सेवा स्थल समिति के महामंत्री राजकुमार अग्रहरि सक्रिय रहे, जबकि सुरक्षा व्यवस्था स्थानीय पुलिस ने संभाली। रेफरी की भूमिका नाहर सिंह व लटकू पहलवान ने निभाई।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
