CRIME

कपड़ा व्यापारी ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या की

Phoyo

बाराबंकी, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में साेमवार दाेपहर काे एक कपड़ा व्यापारी ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर माैके पर पहुंची काेतवाली पुलिस शव काे पाेस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच में जुट गई।

काेतवाल सुधीर कुमार ने बताया कि लक्ष्मणपुरी कॉलोनी निवासी व्यापारी नीरज जैन (50) मूलरूप से सरावगी मोहल्ले के रहने वाले किराए के मकान में रह रहे थे। सोमवार दोपहर को उन्होंने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के वक्त वह घर पर अकेले थे। अचानक गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो नीरज खून से लथपथ पड़े मिले। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। नीरज मशहूर कल्पना साड़ी सेंटर के मालिक पवन उर्फ डब्बू जैन के छोटे भाई थे।

कोतवाल ने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिवार से पूछताछ की। भाई व्यापारी पवन जैन का कहना है कि नीरज आर्थिक तंगी और कर्ज से परेशान चल रह थे, जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजनाें की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Most Popular

To Top