BUSINESS

टेस्ला ने नई दिल्ली के एरोसिटी वर्ल्डमार्क 3 में अपना शोरूम खोला

नई दिल्‍ली स्थित टेस्‍ला के शोरूम का जारी फोटो

नई दिल्‍ली 11 अगस्‍त (Udaipur Kiran) । अमेरिकी कारोबारी ऐलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला ने भारत में अपना दूसरा शोरूम खोल दिया है। कंपनी ने मुंबई के बाद अपने दूसरे शोरूम का सोमवार को नई दिल्ली में शुभारंभ किया है। ये नया टेस्ला एक्सपीरियंस सेंटर, एयरोसिटी वर्ल्डमार्क 3 बिल्डिंग में ग्राउंड फ्लोर पर स्थित है।

कंपनी के मुताबिक एयरोसिटी वर्ल्डमार्क कॉम्प्लेक्स में टेस्ला का दूसरा शोरूम 8,200 स्क्वायर फीट में बना है, जो इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास है। टेस्ला का यह एक्सपीरियंस सेंटर एनसीआर के उपभोक्ताओं को सर्विस देगा। नई दिल्ली का यह इलाका हाई-एंड बिजनेस और हॉस्पिटैलिटी हब है, जहां लग्जरी होटल्स, बड़ी कंपनियों के ऑफिस और हाई-प्रोफाइल रिटेल स्टोर्स मौजूद हैं।

कंपनी ने इससे पहले 15 जुलाई को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित मेकर मैक्सिको मॉल में अपना पहला भारतीय शोरूम खोला था।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top