कुलगाम, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के ब्रिनल गांव इलाके में बुधवार को सुरक्षाबलों ने एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया है। क्षेत्र में सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान जारी है।
एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि ब्रिनल गांव में चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने आतंकवादी ठिकाने का पता लगाया। अधिकारी ने बताया कि बाद में ठिकाने को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया जबकि इलाके में तलाशी जारी है। हालांकि ठिकाने किसी भी हथियार या गोला-बारूद की बरामदगी नहीं हुई है।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
