WORLD

बलोचिस्तान के शिरानी जिले में थानों पर आतंकी हमला, लेवी अधिकारी और सिपाही की मौत

खैबर पख्तूनख्वा के बन्नू में लगाए गए नाके पर पुलिस लोगों से पूछताछ करती हुई। फोटो- इंटरनेट मीडिया

इस्लामाबाद, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । पाकिस्तान के बलूचिस्तान के शेरानी जिले में आतंकवादियों ने पुलिस और अर्ध सैनिक बल लेवी के थानों पर हमला किया। इस हमले में एक पुलिस कांस्टेबल और एक लेवी अधिकारी मारा गया। छह से ज्यादा घायल हो गए।

द न्यूज अखबार की रिपोर्ट के अनुसार शेरानी के उपायुक्त हजरत वली काकर ने बुधवार को बताया कि हमले में थानों की संचार प्रणाली ध्वस्त हो गई। घायलों को झोब सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। काकर ने कहा कि लेवी का एक कर्मी लापता है और दो अन्य घायल हैं। लापता कर्मी की तलाश के लिए अभियान जारी है।

इस बीच डीएसपी सज्जाद खान ने बताया कि खैबर पख्तूनख्वा के बन्नू के मिरयान थाना और माज़ांग चौकी पर आतंकी हमले को विफल कर दिया गया। इस दौरान तीन आतंकवादी मारे गए और चार अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायल आतंकी भागने में सफल रहे।

यह हमले बलोचिस्तान के केच जिले के शेरबांडी में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) हमले में एक कैप्टन सहित पांच पाकिस्तानी सेना के जवानों के मारे जाने के बाद हुए हैं। इससे पहले सुरक्षा बलों ने खैबर पख्तूनख्वा के लक्की मरवत जिले में 31 आतंकवादियों को मार गिराया था।

पुलिस और सैन्य अधिकारियों का कहना है कि 2021 में तालिबान शासकों के अफगानिस्तान लौटने के बाद से पाकिस्तानव में सीमा पार आतंकवादी घटनाओं में वृद्धि हुई है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कई बार कहा है कि अफगानिस्तान को आतंकवादियों का साथ देने या पाकिस्तान के साथ खड़े होने के बीच एक का चुनाव करना होगा। शहबाज की इस चेतावनी का अब तक कोई असर नहीं पड़ा है।

पाकिस्तान इंस्टीट्यूट फॉर कॉन्फ्लिक्ट एंड सिक्योरिटी स्टडीज की एक रिपोर्ट के अनुसार अगस्त में देश में आतंकवादी हमलों में जुलाई की तुलना में 74 प्रतिशत वृद्धि हुई है। इस्लामाबाद स्थित इस थिंक टैंक ने इस महीने के दौरान आतंकवादी हमलों में 194 मौतें दर्ज की हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top