
गुवाहाटी, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राजधानी गुवाहाटी के मालीगांव इलाके में तेंदुए की अवाध विचरण से स्थानीय लोगों में जबरदस्त दहशत फैल गई है। पिछले कुछ दिनों से स्वागत अस्पताल के पीछे के इलाके में तेंदुए की मौजूदगी देखे जाने की जानकारी स्थानीय निवासियों ने दी है। वहीं, स्थिति और भी उस समय भयावह हो गई जब दिनदहाड़े मालीगांव के रेलवे गेट नंबर चार के पास स्थित नीलाचल पहाड़ी पर एक तेंदुए को खुलेआम घूमते देखा गया। इलाके के कुछ लोगों ने उस दृश्य को अपने मोबाइल कैमरे में कैद किया, जो तेजी से सोशल मीडिया पर फैल गया।
अचानक बाघ के दिखाई देने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। बच्चों और बुजुर्गों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से तुरंत इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की है ताकि तेंदुए को सुरक्षित तरीके से पकड़कर जंगल में वापस छोड़ा जा सके और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
उल्लेखनीय है कि मालीगांव इलाके में आए दिन तेंदुआ के विचरण की खबरें आती रहती हैं। कई बार पालतु जानवरों के साथ ही इंसानों पर भी तेंदुआ के द्वारा हमले हुए हैं। यही कारण है कि जैसे ही मालीगांव इलाके में तेंदुआ के देखे जाने की जानकारी मिलती है तो लोगों के बीच दहशत फैल जाती है।
(Udaipur Kiran) / देबजानी पतिकर
