Bihar

एम व एस पी के संयुक्त रूप से किया बज्रगृह केंद्र का स्थलीय निरीक्षण

बज्रगृह की जांच करते डीएम

नालंदा, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक, नालंदा द्वारा भ्रमण कार्यक्रम के दौरान संयुक्त रूप से आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन- 2025 के निमित्त नालंदा कॉलेज ,बिहारशरीफ में अवस्थित मतगणना -सह- बज्रगृह केंद्र का स्थलीय निरीक्षण किया गया

निरीक्षण के क्रम में आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन- 2025 के अवसर पर नालंदा जिला अंतर्गत सात विधानसभा क्षेत्रों यथा 171- अस्थावां , 172- बिहारशरीफ ,173- राजगीर ,174 -इसलामपुर ,175- हिलसा, 176 -नालंदा एवं 177 -हरनौत में शांतिपूर्ण ,निष्पक्ष एवं भयरहित वातावरण में मतगणना कार्य की पूर्व तैयारियां हेतु उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ।

निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि विधानसभा वार पोल्ड इवीएम रिसीविंग हेतु सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था,वाहन पार्किंग आदि की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है।उन्होंने कहा कि विधानसभा वार पोल्ड इवीएम रिसीविंग के दौरान जनरेटर सेट ,रौशनी, सीसीटीवी कैमरे ,वाई-फाई ,एयर कंडीशन , पंखा आदि निर्वाध रूप से क्रियाशील रखने हेतु आवश्यक तैयारियां ससमय करने का आदेश दिया गया है।विधानसभा वार पोल्ड इवीएम प्राप्ति केंद्रों पर वाटर प्रूफ पंडाल,शौचालय, पेयजल, साफ सफाई आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, शौचालय/ पेयजल स्थल तक पहुंचने के लिए साइनेज लगाएं , ताकि जरूरतमंद लोग चिन्हित स्थल तक आसानी से पहुंच सके , साथ ही इन स्थलों की साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है।

उन्होंने कहा कि मतगणना केंद्र में पॉलीटिकल पार्टियों ,मतगणना पदाधिकारियों ,कर्मियों के लिए प्रवेश/ निकास द्वार चिन्हित करेंगे ।कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि मतगणना कार्य की पूर्व सभी तैयारियां ससमय सुनिश्चित करेंगे ।इस अवसर पर नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी बिहार शरीफ, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन, उप निर्वाचन पदाधिकारी, वरीय कोषागार पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन /पीएचईडी ,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी गण आदि उपस्थित थे ।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे

Most Popular

To Top