

अनूपपुर, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश माटीकला बोर्ड द्वारा कौशल विकास कार्यक्रम अंतर्गत माटी कला उद्यमियों का जिले में 45 दिवसीय प्रशिक्षण स्थानीय शासकीय पॉलीटेक्टिक महाविद्यालय में संचालित किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मिट्टी से विभिन्न कलात्मक सामग्री बनाने का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। प्रशिक्षण का समापन 04 नवंबर को होगा।
जिले में परंपरागत रूप से मिट्टी से विभिन्न प्रकार के बर्तन एवं कलात्मक सामग्री बनाये जाने वाले परिवारों एवं टेरोकोटा कला के प्रति रूचि रखने वाले युवक युवतियों की कला को निखारते हुये उनके कौशल में अभिवृद्धि के उद्देश्य से यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, ताकि बनाये जाने वाले उत्पादों को बेहतर बाजार एवं दाम प्राप्त हो सके। अनूपपुर में कलेक्टर हर्षल पंचोली के मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश माटीकला बोर्ड द्वारा कौशल विकास कार्यक्रम अंतर्गत माटी कला उद्यमियों का जिले में 45 दिवसीय प्रशिक्षण स्थानीय शासकीय पॉलीटेक्टिक महाविद्यालय में संचालित किया जा रहा है।
मास्टर ट्रेनर नोनेलाल प्रजापति द्वारा प्रशिक्षण के माध्यम से स्थानीय युवक युवतियों को मिट्टी के विभिन्न प्रकार के दीपक, घरेलू साज सज्जा की सामग्री, टेराकोटा की मूर्तियां आदि बनाने की कला से परिचित कराया जा रहा है। साथ ही शिल्प कला तकनीक, डिजाइनिंग, रंगाई, फिनिशिंग आदि बारीकियों से भी अवगत कराया जा रहा है। जिले में परंपरागत रूप से मिट्टी के कार्य से संलग्न परिवारों एवं अन्य युवाओं को इस प्रशिक्षण के माध्यम से अपनी कला को संवारने और वर्तमान बाजार में प्रतिस्पर्धा के लिये स्वयं को तैयार करने का एक अवसर प्राप्त हुआ है, जिसके माध्यम से वह भविष्य में स्वरोजगार स्थापित कर अच्छी आय अर्जित कर सकते हैं।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
