-बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप
रेवाड़ी, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा के रेवाड़ी केधारूहेड़ा की गोयल कॉलोनी में राधा कृष्ण मंदिर में जन्माष्टमी की सजावट के दौरान 55 वर्षीय टेंट व्यवसायी हरकेश की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को सौंप दिया। स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया।
स्थानीय लोगों ने मृतक के परिवार को मुआवजा देने और बिजली विभाग के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि यदि बिजली विभाग ने समय रहते कदम उठाए होते तो यह हादसा टाला जा सकता था।
लोगों के अनुसार,मंदिर के ऊपर से गुजर रही यह हाईटेंशन लाइन पहले से ही खतरा बनी हुई थी। हरकेश शनिवार रात मंदिर में लाइटें लगाने का काम कर रहा था, जब वह 11 हजार केवी की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। इससे पहले शिवरात्रि के दौरान भी एक महिला इस लाइन की चपेट में आ गई थी, हालांकि उसे बचा लिया गया था। लोगों का आरोप है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद बिजली विभाग ने न तो लाइन को ऊंचा किया और न ही हटाया।
धारूहेड़ा बिजली निगम के एसडीओ कृष्ण कुमार ने कहा कि उन्हें इस तरह की कोई शिकायत नहीं मिली। जेई शमशेर ने भी शिकायत मिलने से इनकार किया है। एसडीओ ने कहा कि वे सोमवार को कार्यालय में इस मामले की जांच करेंगे। वहीं लोगों ने मृतक के परिवार को मुआवजा देने और बिजली विभाग के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
