Haryana

भिवानी में मनीषा हत्याकांड के बाद तनाव, इंटरनेट सेवाएं बंद

चंडीगढ़, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । भिवानी जिले में शिक्षिका मनीषा की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके शरीर में जहर मिलने की पुष्टि हुई है, वहीं पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। परिवारजन इस मामले को हत्या बता रहे हैं जबकि पुलिस आत्महत्या की आशंका से भी जांच कर रही है।घटना को लेकर लोगों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। भीड़ और अफवाहों पर काबू पाने के लिए हरियाणा सरकार ने भिवानी और चरखी दादरी जिलों में इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी हैं। आदेश के अनुसार मोबाइल इंटरनेट, बल्क एसएमएस और डोंगल सेवाएं 21 अगस्त तक बंद रहेंगी। हालांकि ब्रॉडबैंड और वॉयस कॉल पर कोई रोक नहीं होगी।पुलिस और प्रशासन का कहना है कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट और अफवाहों के जरिए स्थिति बिगड़ने की आशंका थी, इसलिए एहतियातन यह कदम उठाया गया। वहीं, मनीषा की मौत को लेकर विपक्षी दलों ने सरकार और प्रशासन पर गंभीर सवाल उठाए हैं और इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top