West Bengal

दमदम में तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों में हिंसक झड़प, इलाके में तनाव

कोलकाता, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर कोलकाता के दमदम इलाके में गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस के विधायक और पार्षद के समर्थकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। यह विवाद बुधवार रात शुरू हुआ जब पार्षद काकोली सेन के समर्थकों ने कथित तौर पर स्थानीय विधायक अतिन घोष के समर्थकों पर हमला कर दिया।

घोष समर्थकों का आरोप है कि झड़प के दौरान पार्षद काकोली सेन ने एक वृद्ध महिला को थप्पड़ मार दिया। काकोली सेन तृणमूल के निलंबित राज्यसभा सदस्य डॉ. शांतनु सेन की पत्नी हैं। इस घटना के विरोध में अतिन घोष के समर्थक बुधवार रात काकोली सेन और डॉ. शांतनु सेन के घर के बाहर एकत्र होकर प्रदर्शन करने लगे, हालांकि उस समय दोनों घर पर मौजूद नहीं थे। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस की एक बड़ी टुकड़ी मौके पर पहुंची और काफी समझाने-बुझाने के बाद प्रदर्शनकारियों को हटाया गया। हालांकि घोष समर्थकों ने चेतावनी दी है कि अगर सेन गुट के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वे सिंथी थाने के बाहर प्रदर्शन करेंगे।

इस पूरे घटनाक्रम के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि स्थिति और न बिगड़े। वहीं, काकोली सेन ने भी सिंथी थाने में अतिन घोष समर्थकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। डॉ. शांतनु सेन ने कहा कि हमने प्रशासन को लिखित रूप में अपनी बात बता दी है। हमारे घर के बाहर इस तरह की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जा सकती।

इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए विधायक अतिन घोष ने गुरुवार को कहा कि पुलिस को निष्पक्ष कार्रवाई करनी चाहिए। जब प्रदर्शन खत्म हो गया था, तब शांतनु सेन को पुलिस सुरक्षा में घर क्यों लाया गया? हमारे कार्यकर्ताओं पर हुए हमले की हम कड़ी निंदा करते हैं।

हालांकि तनाव कुछ समय के लिए शांत हो गया है, लेकिन प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top