CRIME

मिनी बाईपास पर दो समुदायों में तनाव, हाईवे जाम, भारी पुलिस बल तैनात

मिनी बाईपास पर तनाव के बीच भारी पुलिस बल तैनात, पुलिसकर्मी स्थिति को नियंत्रण में रखने का प्रयास करते हुए।
मिनी बाईपास पर तनाव के बीच भारी पुलिस बल तैनात, पुलिसकर्मी स्थिति को नियंत्रण में रखने का प्रयास करते हुए।

बरेली, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । इज्जतनगर थाना क्षेत्र के मिनी बाईपास स्थित विपिन चौराहे पर गुरुवार रात उस समय अफरातफरी मच गई, जब एक युवती को लेकर हुए विवाद ने दो समुदायों के बीच तनाव बढ़ा दिया। रात करीब आठ बजे युवती के परिजन अचानक एक जिम में घुस गए। उनका आरोप था कि जिम में मौजूद कुछ लोगों ने उनकी बेटी को बहकाकर ले जाने की कोशिश की। इस दौरान हाथापाई भी हुई, जिससे मामला और गरमा गया।

परिजन के आरोपों के बाद हिंदूवादी संगठनों के लोग भी मौके पर पहुंच गए और सड़क पर धरने पर बैठकर नारेबाजी करने लगे। देखते ही देखते मिनी बाईपास का एक हिस्सा जाम हो गया। राहगीरों और वाहन चालकों को लंबे समय तक परेशानी झेलनी पड़ी।

सूचना मिलते ही इज्जतनगर पुलिस मौके पर पहुंची और जाम खुलवाने की कोशिश की। लेकिन जैसे ही पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाने का प्रयास किया, वे भड़क गए। हालात बिगड़ते देख थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने आसपास के थानों से अतिरिक्त फोर्स बुलाया। भारी पुलिस बल तैनात कर पूरे क्षेत्र को सुरक्षा घेरे में लिया गया।

करीब रात साढ़े दस बजे एसपी सिटी मानुष पारीक और सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव स्वयं मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों से बातचीत कर स्थिति को काबू में लाने का प्रयास किया। पुलिस ने युवती और युवक दोनों को थाने लाकर पूछताछ शुरू कर दी है। अधिकारियों ने अपील की है कि लोग अफवाहों से दूर रहें और शांति बनाए रखें।

एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया। युवती सुरक्षित है और दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा, “महिला के भाई की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। किसी भी तरह की अफवाह या तनाव फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।”

(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार