
जगतदल, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । जगतदल के एलायंस जूट मिल में सोमवार सुबह एक मजदूर की आकस्मिक मौत से इलाके में तनाव का माहौल बन गया। मृतक मजदूर की पहचान देहारी यादव के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, देहारी यादव रोज की तरह सुबह काम पर पहुंचे थे। काम करते समय अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ा। गंभीर हालत में पहले उन्हें मिल के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने देहारी यादव को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पूरे मिल परिसर में तनाव का माहौल बन गया। मजदूरों ने मृतक के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनका आरोप है कि काम के दौरान ही मजदूर की मौत हुई है, लेकिन मिल प्रबंधन इस पर गंभीर नहीं है और मुआवजा देने को लेकर कोई आश्वासन अभी तक नहीं दिया है।
सूचना मिलते ही जगदल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की। मजदूर मुआवजे की मांग पर अड़े हुए हैं।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
