
मुरादाबाद, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मुरादाबाद के टेनिस खिलाड़ी यशपाल अरोड़ा ने एक बार फिर अपने शानदार खेल से शहर का नाम रोशन किया है। यशपाल ने उत्तराखंड के रामनगर में स्थित ऑप्टिमन टेनिस अकादमी में खेले गए आईटीएफ मास्टर्स लॉन टेनिस प्रतियोगिता में सिंगल्स व डबल्स दोनों ही कैटेगरी में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। 4 से 10 अक्टूबर तक खेली गई इस प्रतियोगिता में 100 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। यशपाल ने 60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग वाली स्पर्धा में विजेता ट्रॉफी अपने नाम की है।
सिंगल्स वर्ग के फाइनल मुकाबाले में उन्होंने दिल्ली के सुदेश सिंह को एकतरफा शिकस्त दी। उन्होंने यह मुकाबला 6-0, 6-2 के अंतर से अपने नाम कर ट्रॉफी जीती। इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भी उन्होंने दिल्ली के अरुण अग्रवाल को टाइ-ब्रेक में 7-3, 6-2 के अंतर से हराया था। वहीं क्वार्टर फाइनल में यशपाल ने लखनऊ के भरत लाल को 6-3, 6-1 के अंतर से हराया।
डबल्स कैटेगरी में यशपाल ने दिल्ली के खिलाड़ी अरुण कुमार के साथ जोड़ी बनाई। दोनों ने बेहतरीन तालमेल के साथ पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर फाइनल मुकाबले में अपनी जगह बनाई। इस खिताबी जंग में उनका मुकाबला सीड नंबर-1 जोड़ी राकेश कोहली और पवन जैन से हुआ। बेहद रोमांचक मुकाबले में पहले सेट में राकेश-पवन की जोड़ी ने बढ़त ली। लेकिन इसके बाद यशपाल-अरुण की जोड़ी ने शानदार वापसी करते हुए सुपर टाई-ब्रेक में 10-5 के अंतर से खिताब अपने नाम कर लिया। इससे पहले सेमीफाइनल में यशपाल अरुण की जोड़ी ने शिबू मैथ्यू-हरिप्रसाद की जोड़ी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।
यशपाल अरोड़ा की इस साल यह नौंवी बड़ी उपलब्धि है। इस वर्ष उन्होंने कुल नौ टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है जिसमें उन्होंने 15 ट्रॉफी अपने नाम की है। इसमें 11 बार वह विजेता और चार बार वह उपविजेता रहे थे। यशपाल ने इस जीत को अपने प्रशिक्षक व परिवार के लोगों को समर्पित किया है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
