Madhya Pradesh

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तेन्दुए की मौत, वन विभाग अमला जांच में जुटा

मृत नर तेन्दुए की आयु लगभग 2 से 3 वर्ष आँकी गई

– मृत नर तेन्दुए की आयु लगभग 2 से 3 वर्ष आँकी गई

शिवपुरी, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । मप्र के वनमंडल शिवपुरी के अंतर्गत वन परिक्षेत्र शिवपुरी की बीट बड़ागांव के कक्ष क्रमांक आर.एफ. 67 में शुक्रवार को थीम रोड स्थित चिंकारा वृक्षारोपण क्षेत्र के सामने एक नर तेन्दुआ मृत अवस्था में पाया गया। प्राप्त सूचना के आधार पर परिक्षेत्र अधिकारी शिवपुरी, परिक्षेत्र सहायक शिवपुरी एवं वन दल मौके पर पहुंचे। मृत नर तेन्दुए की आयु लगभग 2 से 3 वर्ष आँकी गई है।

घटना स्थल पर माधव टाइगर रिजर्व, शिवपुरी की डॉग स्क्वॉड टीम की सहायता से क्षेत्र की सघन सर्चिंग की गई। प्रारंभिक जांच में यह संभावना व्यक्त की गई है कि तेन्दुए की मृत्यु अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुई है। घटना के संबंध में वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है। मृत तेन्दुए का पोस्टमार्टम जिला पशु चिकित्सा अधिकारियों द्वारा किया गया तथा आवश्यक नमूने संग्रहित कर परीक्षण हेतु केंद्रीय प्रयोगशाला भेजे गए हैं।

वन विभाग द्वारा मृत्यु के सटीक कारणों की जांच हेतु विस्तृत विवेचना प्रारंभ की गई है। घटनास्थल पर वनमंडलाधिकारी सुंधाशु यादव एवं उपवनमंडलाधिकारी ए.प्रभंजन रेड्डी उपस्थित रहे एवं उन्होंने अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु आवश्यक निर्देश प्रदान किए हैं।

(Udaipur Kiran) / रंजीत गुप्ता

Most Popular

To Top