
मेडिकल कॉलेज में अनिश्चितकालीन धरना पांचवें दिन भी जारी, काम से हटाने का जताया विरोध
जोधपुर, 19 नवम्बर (Udaipur Kiran) । डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के गेट नंबर एक पर पांच दिन से चल रहा अनिश्चितकालीन धरना आज भी जारी रहा। एमडीएम अस्पताल में लगे 61 नर्सिंग अधिकारी तथा पैरामेडिकल को हटाने के विरोध में चल रहे धरने का राजस्थान नर्सिंग ऑफिसर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने धरने पर पहुंचकर समर्थन दिया और मुख्यमंत्री को खून निकालकर पत्र लिखा। इसमें मांग की है कि जब पूर्व एजेंसी द्वारा नर्सिंग कार्मिक तथा पैरामेडिकल अपनी ईमानदारी से लंबे समय से सेवाएं दे रहे हैं तो नए टेंडर होते ही कार्मिकों को क्यों हटाया गया जब हाईकोर्ट के आदेश की अगर कार्मिक संतुष्टिपूर्वक कार्य कर रहे हो तो ऐसा कहीं नियम नहीं की एजेंसी लगे कार्मिकों को हटा सके।
नर्सिंग कर्मियों तथा पैरामेडिकल को हटाने के मामले में मेंडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल से प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने मुलाकात की और सरकार को इन 61 नर्सिंग कर्मिया तथा पैरामेडिकल की सेवा जारी रखने का प्रस्ताव भिजवाने की मांग की। प्रिंसिपल ने भी इन कर्मियों हेतु उच्च स्तर पर प्रस्ताव निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं सेवाएं जयपुर को भेजा। इस मौके पर नर्सेज नेता महावीर, चौधरी, मेघराज सिंह, मोहम्मद वाहिद आसिफ कुरेशी, गोपेश शर्मा, रवि बिश्नोई, राजेश बिश्नोई, लक्ष्मण सैनी, रविंद्र पटेल, उमर फारूक, विमला पटेल, निदा खान, वर्षा बिश्नोई, विमला सांखी, मंजू, सपना, मैना चौधरी, निश्चल, विनीता आदि निविदा निविदा कार्मिक मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / सतीश