Uttar Pradesh

नगर विधायक की मांग पर नेशनल एयर क्लीन प्रोग्राम के तहत 105 सड़कों की मरम्मत के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू

नगर विधायक रितेश गुप्ता।

मुरादाबाद, 06 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद महानगर में बारिश के कारण शहर की सड़कें जगह-जगह से उखड़कर जर्जर हो चुकी हैं। अब इन सड़कों को दुरुस्त करने की कवायद तेज हो गई है। मुरादाबाद नगर विधानसभा से भाजपा विधायक रितेश गुप्ता की ओर से दिए गए प्रस्ताव को गम्भीरता से लेते हुए नगर निगम ने नेशनल एयर क्लीन प्रोग्राम (एनकैप) के तहत 105 सड़कों की मरम्मत व निर्माण कराने का निर्णय लिया है। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

हाल ही में हुई मूसलाधार बारिश के चलते नगर विधानसभा की अधिकतर सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई थीं। जगह-जगह जाम और हादसों की स्थिति बन रही है। नगर विधायक रितेश गुप्ता ने वार्ड-वार जर्जर सड़कों की सूची नगर आयुक्त को भेजकर तत्काल कार्यवाही की मांग की थी।

नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने भाजपा विधायक के प्रस्ताव को प्राथमिकता देते हुए नेशनल एयर क्लीन प्रोग्राम के तहत 105 सड़कों की मरम्मत व निर्माण कराने को मंजूरी दे दी है। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। जल्द इन सड़कों पर काम शुरू कराया जाएगा। नगर आयुक्त ने आगे बताया कि नगर विधायक की ओर से शहर की 123 सड़कों की मरम्मत व निर्माण कराने का प्रस्ताव दिया गया था। इसमें से 105 सड़कों को दुरुस्त कराने एवं उसके निर्माण कराने की टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। दीपावली तक इन सड़कों की मरम्मत और निर्माण का कार्य पूरा कराने का लक्ष्य रखा गया है।

वहीं नगर विधायक रितेश गुप्ता ने कहा कि शहर की कई सड़कें जर्जर हो चुकी हैं और इन मार्गों पर राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नगर आयुक्त को पत्र लिखकर इन मार्गों की सूची दे दी गई थी। उन्होंने आश्वस्त किया कि जल्द ही सड़कों का काम शुरू होगा। इससे जनता को राहत मिलेगी।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top