CRIME

ढाई साल से फरार दस हजार का इनामी तस्कर गिरफ्तार

jodhpur

जोधपुर, 17 सितम्बर (Udaipur Kiran) । फलोदी की जिला स्पेशल टीम ने 105 किलो अवैध डोडा पोस्त के मामले में फरार चल रहे दस हजार रुपये के इनामी आरोपित तस्‍कर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार गत दो मई 2022 को फलोदी के केशव कुटिया क्षेत्र से 105 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया था। इस मामले में भगवानाराम विश्नोई, हरिराम और दिनेश को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था। आरोपित हडमाननगर भोजाकोर थाना लोहावट निवासी श्यामलाल पिछले ढाई साल से फरार चल रहा था।

डीएसटी फलोदी के कांस्टेबल सहीराम को सूचना मिली कि इनामी आरोपित श्यामलाल गुमानपुरा के एक होटल पर आने वाला है। इस सूचना पर टीम ने दबिश देकर श्यामलाल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, श्यामलाल आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ लोहावट थाने में मारपीट और एनडीपीएस एक्ट के तहत दो मामले दर्ज हैं। पुलिस अब आरोपित से अवैध मादक पदार्थों की खरीद के संबंध में पूछताछ कर रही है।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top