
आगरमालवा, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के आगरमालवा जिले में मधुमक्खी के काटने से एक ही परिवार
के दस लोग घायल हो गये है जिनका उपचार शासकीय अस्पताल में किया जा रहा है।
प्राप्त
जानकारी के अनुसार जिले के सुसनेर पुलिस थानान्तर्गत ग्राम उमरिया के जंगल में मंगलवार
को सगस महाराज की पूजन करने गया एक परिवार मधुमक्खी का शिकार हो गये जिसमें पाँच बच्चे
सहित दस लोग घायल हो गये। घायलों में पाँच बच्चे कुलदीप, संदीप, वीरेन्द्र, नरेन्द्र
व विराट शामिल है। इसके साथ ही भंवर, जगदीश, प्रकाश, मोहन व गोविन्द रांगोठा भी घायल
है। सुसनेर शासकीय चिकित्सालय के बीएमओ डॉक्टर बृजभूषण पाटीदार ने बताया कि सभी घायलों
को मधुमक्खी के डंक लगने से यहां उपचार किया जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / रितेश शर्मा
