
नैनीताल, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । नैनीताल हॉकी एकेडमी के तत्वावधान में आदित्य बिड़ला सेंचुरी पेपर मिल लालकुआं एवं द नैनीताल बैंक के सहयोग से आयोजित अखिल भारतीय 5-ए साइड महिला हॉकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन दस लीग मुकाबले खेले गये। सभी मैचों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया।
इन मुकाबलों में देहरादून ने अंबेडकर नगर को 3-1 से, हरिद्वार ने गया बिहार को 3-2 से, हल्द्वानी ने गोरखपुर उत्तर प्रदेश को 2-0 से, नैनीताल ने चौथे मैच में बनारस को एकतरफा मुकाबले में 8-0 के बड़े अंतर से, यूपी पुलिस लखनऊ ने कोलकाता को 5-1 से भिलाई ने चंद्रपुर महाराष्ट्र को 4-0 से, कोलकाता ने अंबेडकर नगर को 3-2 से और बिहार ने चंद्रपुर को 1-0 से पराजित किया। वहीं देहरादून व यूपी पुलिस के बीच मुकाबला 1-1 और हरिद्वार व भिलाई का मुकाबला 2-2 से बराबरी पर छूटा। आयोजक सचिव कैलाश बोरा ने बताया कि गुरुवार प्रातः 10 बजे से क्वार्टर फाइनल और अपराह्न 1 बजे से सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।
अंपायरों में मंजुल सनवाल, डॉ मनोज बिष्ट, देवेंद्र बोरा, प्रियंका बिष्ट और ममता भट्ट तथा तकनीकी सलाहकार के रूप में संजय गुप्ता, दीपक साह, गिरीश भट्ट और राजेश साह शामिल रहे, जबकि उद्घोषक की भूमिका हरीश राणा ने निभाई। कार्यक्रम में नैनीताल हॉकी एकेडमी के अध्यक्ष मुकेश जोशी ‘मंटू’, राम सेवक सभा के अध्यक्ष मनोज साह, प्रदीप जेठी, विमल चौधरी, भुवन बिष्ट, मोहित साह, आनंद बिष्ट, डीएसए के पूर्व महासचिव अजय साह सहित सभी टीमों के खिलाड़ी, प्रबंधक एवं प्रशिक्षक उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
