Assam

पुराने शराइघाट पुल के मरम्मत की योजना, यातायात पर अस्थायी असर

गुवाहाटी, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । ब्रम्हपुत्र नदी पर गुवाहाटी में बने ऐतिहासिक पुराने शराइघाट पुल, जो लंबे समय से क्षतिग्रस्त अवस्था में है, अब आखिरकार मरम्मत की प्रक्रिया से गुज़रने जा रहा है। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे) ने पुल की जर्जर सड़क मार्ग के सुधार के लिए ज़िला प्रशासन को कई बार आवेदन दिया था। प्रशासन की सहमति मिलते ही रेलवे विभाग जल्द ही मरम्मत का कार्य शुरू करेगा।

रेलवे विभाग के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने आज बताया कि मरम्मत के दौरान कुछ दिनों के लिए पुराने शराइघाट पुल पर आम लोगों और वाहनों की आवाजाही में असुविधा होगी। हालांकि, लोगों की परेशानी कम करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के तहत नए शराइघाट पुल के माध्यम से यातायात जारी रहेगा।

यह मरम्मत कार्य केवल पुल के सड़क मार्ग से संबंधित है। रेल मार्ग की आवाजाही पूर्ववत सामान्य रूप से जारी रहेगी। यानी ट्रेनों के संचालन पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।

रेलवे विभाग ने आशा जताई है कि मरम्मत का कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया जाएगा और पुराना शराइघाट पुल एक बार फिर सुचारु रूप से यातायात के लिए उपयुक्त बन जाएगा। विभाग ने आम जनता से इस अस्थायी असुविधा के लिए सहयोग की अपील की है।

(Udaipur Kiran) / देबजानी पतिकर

Most Popular

To Top