Haryana

अस्थाई व मान्यता प्राप्त स्कूलों को इस शैक्षणिक सत्र के लिए मिली एक्सटेंशन

-प्राइवेट स्कूल संघ ने स्कूलों की मान्यता बढ़ाने पर मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री का जताया आभार

-प्रदेश में 2808 स्कूलों का पोर्टल खोले सरकार

चंडीगढ़, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश सरकार ने राज्य में 1032 अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलों की मान्यता में एक वर्ष की बढ़ोतरी की है। इन स्कूलों को एक साल की मान्यता मिलने से वहां पढ़ रहे तकरीबन तीन लाख बच्चे अब बोर्ड की परीक्षाएं दे पाएंगे। स्कूलों की मान्यता अवधि में एक वर्ष की बढ़ोतरी करने पर प्राइवेट स्कूल संघ ने मुख्यमंत्री नायब सैनी, शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा और शिक्षा अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है।

प्राइवेट स्कूल संघ के अध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने बताया कि मान्यता अवधि एक साल बढ़ाने को लेकर स्कूल शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश में 31 मार्च 2007 से पहले स्थापित अस्थाई व परमिशन प्राप्त स्कूलों को इस शैक्षणिक सत्र के लिए एक्सटेंशन देने के आदेश जारी किए है। इसके साथ ही इन स्कूलों में पढ़ रहे लाखों बच्चों के समक्ष परीक्षा देने का संशय खत्म हो गया है। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों संघ के प्रतिनिधिमंडल ने 17 अक्टूबर को चंडीगढ़ में सीएम आवास पर मुख्यमंत्री से मुलाकात करते हुए 1032 स्कूलों का एक्सटेंशन लेटर जारी करने, स्कूल सोसायटियों का जुर्माना माफ करने व 2808 स्कूलों के पोर्टल खोलने की मांग उठाई थी, जिसको सीएम ने जल्द ही पूरा करने का प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया था।

इसी संदर्भ में स्कूल शिक्षा विभाग ने बुधवार को पत्र जारी करते हुए मार्च 2007 से पहले चल रहे अस्थाई व परमिशन प्राप्त स्कूलों को इस शैक्षणिक सत्र 2025- 26 के लिए एक्सटेंशन देने के निर्देश दिए है। क्योंकि सरकारी व स्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलों के नौवीं से बारहवीं कक्षा के बच्चों के एनरोलमेंट फॉर्म भरे जा रहे हैं जिनकी अंतिम तिथि 8 नवंबर 2025 है, लेकिन अस्थाई स्कूलों को अभी तक एक्सटेंशन न मिलने के कारण ये स्कूल बोर्ड की संबद्धता नहीं भर पा रहे थे। जिस कारण इन स्कूलों की बोर्ड साईट बंद थी। अब एक्सटेंशन मिलने से ये स्कूल बोर्ड की संबद्धता भरकर बच्चों के फॉर्म भर पाएंगे।

संघ के महासचिव पवन राणा, रणधीर पूनिया व अशोक कुमार, प्रांतीय सचिव प्रदीप पूनिया, वरिष्ठ उप प्रधान संजय धतरवाल, कुलदीप यादव, प्रेस सचिव सलिंदर शास्त्री व राजबीर ढाका ने सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि स्कूलों को एक्सटेंशन देने से इन स्कूलों में पढ़ रहे लाखों बच्चों को राहत मिलेगी। इसके साथ ही उन्होंने स्कूल सोसायटियों का जुर्माना माफ का लेटर जारी करने एवं 2808 स्कूलों के एमआईएस पोर्टल खोलने की भी मांग की है।—–

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top