Jammu & Kashmir

टेम्पो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा, तीन लोगों की मौत, एक दर्जन से ज़्यादा लोग घायल

टेम्पो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा, तीन लोगों की मौत, एक दर्जन से ज़्यादा लोग घायल

डोडा , 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । डोडा ज़िले के भरत रोड पर मंगलवार को एक टेम्पो अनियंत्रित होकर पास की गहरी खाई में गिर गया जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से ज़्यादा लोग घायल हो गए हैं।

डोडा के उपायुक्त आईएएस हरविंदर सिंह ने बताया कि पोंडा में एक टेम्पो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से ज़्यादा लोग घायल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने अस्पताल अधिकारियों को घायलों के उचित इलाज के लिए सभी ज़रूरी सुविधाएँ सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

घटना के तुरंत बाद पुलिस और स्थानीय लोगों की एक टीम ने जल्द ही बचाव अभियान शुरू किया और घायलों को नज़दीकी अस्पताल पहुँचाया। अधिक जानकारी का इंतज़ार है।

(Udaipur Kiran) / सुमन लता

Most Popular

To Top