मुंबई, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) ।
पालघर की तलासरी पुलिस ने 22 लाख रुपये कीमत का साबुन भरा टेम्पो लूटने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर वाहन बरामद कर लिया। मिली जानकारी के मुताबिक 7 सितंबर को शिकायतकर्ता रामआश्रम यादव से दो युवकों ने मनोर के पास टेम्पो की चाबी छीनी और उन्हें जबरन कार में बैठाकर गुजरात ले गए। मौका पाकर शिकायतकर्ता भाग निकले और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जांच में गुप्त जानकारी व तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने स्वप्नील दुमाडा को दबोचा। आरोपी ने वारदात कबूल की। अदालत ने उसे पुलिस कस्टडी में भेजा है। फरार साथी की तलाश जारी है।
(Udaipur Kiran) / जे सिंह
